डबरा में भूख-प्यास से मरीं गायों को चोरी-छिपे दफनाने के मामले में छह बदमाश गिरफ्तार

 


ग्वालियर.ग्वालियर में16 अक्टूबर को ग्राम समूदन स्थित शासकीय स्कूल परिसर में गौवंश की हत्या कर चोरी-छुपेदफनाने के आरोप में पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। असल में, ग्वालियर के डबरा में एक दर्जन से ज्यादा गायों को एक कमरे में बंद कर दिया था, जिससे भूख-प्यास से उनकी मौत हो गई थी, इसके बाद चोरी-छिपे इन गायों को दफनाया जा रहा था। इस पर कुछ हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया था।

एसडीओपी उमेश सिंह तोमर ने बताया कि थाना प्रभारी डबरा यशवंत गोयल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि16 अक्टूबर को गौवंश की हत्या कर दफनाने वाले बदमाश झॉसी-ग्वालियर हाइवे पर भागने की फिराक खड़े हुए हैं।पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर 6 बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बेताल सिंह, बलवीर, राजाराम, हरनाम, प्रीतम तथा पूरन निवासी डबरा जिला ग्वालियर बतायाहै।

गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करने पर गौवंश की हत्या कर दफनाने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गड्डा खोदने वाली जेसीबी जब्तकर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।