मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह को पोलिस ने पकड़ा
बेंगलूर/इंदौर।बैंगलौर मे मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह को पुलिस ने पक" alt="" aria-hidden="true" />
मध्य प्रदेेश में चल रहे सियासी दंगल के बीच सिंधिया खेमा को ध्वस्त करने बेंगलोर गए प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों पुलिस ने पकड़ा।मन्त्री जीत पटवारी की माने तो सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायकों को बनाया बंधक बनाया गया है।9 से10 विधायकों को BJP के चंगूल से बाहर निकालने मे कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह विशेष योजना के साथ बंधक बने विधायकों को बेंगलूर से निकालने मे सफल हो गए थे।कांग्रेस का आरोप है कि एन वक्त पर भाजपा के दबाव मे काम कर रही पुलिस ने तानाशाही करते हुए बंधक बना लिया। मंत्रियो के साथ विधायक मनोज चौधरी के पिता नारायण चौधरी भी साथ है और आहत है।